Breaking News
Home / breaking / अबू बकर अल बगदादी के जिंदा होने का दावा, वीडियो जारी

अबू बकर अल बगदादी के जिंदा होने का दावा, वीडियो जारी

दमिश्क। आतंकवादी समूह आईएस से संबंध सशस्त्र समूह ने अबू बकर अल बगदादी के जिंदा होने का दावा करते हुए एक वीडियो जारी किया है। जुलाई 2014 में उत्तरी इराक के मोसुल में अल-नूरी मस्जिद उपस्थिति के बाद उसका यह दूसरा वीडियो है।

अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार 18 मिनट के इस वीडियों में क्रास के निशान वाले गलीचे पर बैठे हुए वह तीन लोगों को सम्बोधित करते हुए दिख रहा है। वह काले रंग लबादा पहने हुए है। यह वीडियों काफी धुंधला है।

इस्लामिक स्टेट के फुरकान चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में बगदादी पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम बघौज गढ़ की लड़ाई का उल्लेख करते हुए दिखाया गया है।

एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप ने कहा कि उसने हाल ही में श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों पर भी बात करते हुए दिखाया गया है। उसने श्रीलंका में हुए आत्मघाती विस्फोटों को बघौज में अपने भाइयों का बदला बताया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …