News NAZAR Hindi News

अफगान सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में दस आतंकी ढेर


काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए हैं। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं।
जिला गवर्नर सहद-उद्दीन सहदी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार को दश्त-ए-आर्ची जिले के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों की एक इकाई पर हमला किया। इसके बाद हिंसक झड़प शुरू हो गई। झड़प में 10 आतंकवादी मारे गए और 15 घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस झड़प में दो पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से सुरक्षाबल दश्त-ए-आर्ची जिले से तालिबान आतंकवादियों को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से जिले में आए दिन हिंसक झड़पें देखने को मिल रही हैं। वहीं तालिबान ने हाल ही क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने और यहां मौजूद अपने ठिकानों पर पकड़ बरकरार रखने के लिए हमले तेज कर दिए हैं।