Breaking News
Home / breaking / अफगानिस्तान के गजनी शहर में तालिबान आतंकवादियों का भीषण हमला

अफगानिस्तान के गजनी शहर में तालिबान आतंकवादियों का भीषण हमला

गजनी । अफगानिस्तान के गजनी शहर में तालिबान आतंकवादियों ने भारी हथियारों के साथ शुक्रवार तड़के आवासीय और व्यापारिक परिसरों पर जमकर गाेलाबारी की और कई ठिकानों पर कब्जा कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी काबुल और दक्षिणी अफगानिस्तान को जोड़ने वाले इस क्षेत्र में तालिबान का यह हमला हाल ही के हमलों में काफी जोरदार है। सूत्रों ने बताया कि सरकारी सेनाओं और तालिबान आतंकवादियों के बीच गुरूवार रात से ही झड़पें चल रही थी अौर इसके बाद सेना ने काबुल को जोड़ने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया।

गजनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादी आवासीय और व्यापारिक क्षेत्रों में जोरदार गोलाबारी कर रहे हैं और एक क्षण भी एेसा नहीं आया जब पिछले आठ घंटों में गोलाबारी रूकी हो।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लाेगों के लिए घरों से बाहर निकलना काफी खतरनाक हाे गया है और अभी तक इसमें हताहतों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं मिली है। इस बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि शहर के अनेक हिस्सों पर उनका कब्जा है आैर इस हमले में काफी लोग हताहत हुए हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …