Breaking News
Home / breaking / अटल टनल के पास राजस्थान नम्बर की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 2 जख्मी

अटल टनल के पास राजस्थान नम्बर की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 2 जख्मी

Demo pic
मनाली। नवनिर्मित अटल टनल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं। उनका मनाली में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की प़ड़ताल कर रही है और केस दर्ज कर लिया है।

पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल मार्ग पर धुंधी पुल के समीप वर्ना गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। राजस्थान नंबर की यह कार है। यह कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार और सर्पिली सड़क की वजह से हादसा हुआ है।
कार में कुल 4 टूरिस्ट सवार थे और दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हुई है और दो व्यक्ति घायल हैं। इनका मनाली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

शुरुआत में हुए थे हादसे
अटल टनल का पीएम मोदी ने 3 अक्‍टूबर को उद्घाटन किया था। इसके बाद शुरुआत के 72 घंटों में टनल के अंदर और बाहर 4 हादसे हुए थे। इसके बाद यहां पुलिस की तैनाती की गई थी। टनल के अंदर कुछ लोग गाड़ियां रोककर सेल्फी और फोटो ले रहे थे। बाद में पुलिस की तैनाती कर ऐसे लोगों के चालान काटे गए थे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …