नई दिल्ली। एक कहावत है नाम बड़े, दर्शन छोटे। ऐसा ही हाल दिल्ली पुलिस का था। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों करीब 30 गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। इसमें ऐसे कई अजीबो-गरीब नाम थे। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस भी कंफ्यूज थी।
नाम से लगता था कि गिरोह के सदस्य काफी बड़े और खूंखार हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा तो पता चला कि सिर्फ नाम का ही गिरोह है। बाकी खत्म है।
पकड़े गए गिरोह की बात करें तो सिर्फ नीतू दबोदिया और नीरज बवानिया गैंग को छोड़ दें,तो ज्यादातर गैंग छोटे मोटे ही निकले।
इसमें कई ऐसे नाम हैं, जिसके नाम भी अजीबो-गरीब हैं, जैसे ढोल बाज गैंग, सद्दाम गोरी गैंग, लंबू गैंग, टिल्लू गैंग, गोगी गैंग, अबरार निसार गैंग, तिरछी गैंग, टिंडा गैंग।
ऐसे करीब दर्जनों गैंग हैं, जिनके नाम को लेकर दिल्ली पुलिस भी परेशान रहती थी। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि पकड़े गए ज्यादातर आरोपी छोटे-मोटे अपराध में शामिल हैं।
हालांकि दिल्ली पुलिस नीतू दबोदिया, नीरज बवानियां गैंग, जहरखुरानी गिरोह, कार जैकर गिरोह, इश्तियाक इशरार जैसे कुख्यात गैंग को भी दबोचने में सफल रही।