News NAZAR Hindi News

अगुस्ता घोटाले में त्यागी के भाई और खेतान से पूछताछ जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घूसकांड मामले में जांच के लिए पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी के भाई को तलब किया। इसके साथ ही सीबीआई वकील गौतम खेतान से भी पूछताछ कर रही है।
इससे पहले भी सीबीआई ने एसपी त्यागी और गौतम खेतान को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई के अधिकारी बिचौलिया से पैसा लेने के संबंध में उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्हे दोबारा समन भेजा गया। खेतान एयरोमैट्रिक्स कंपनी के बोर्ड के पूर्व सदस्य रहे हैं। कंपनी पर आरोप है कि वह कथित रूप से रिश्वत की रकम को दूसरे तरीके से निकालने का काम करती थी।
इस संबंध में सीबीआई त्यागी के सेवानिवृत्ति के बाद के उनके अंतरराष्ट्रीय दौरों, बैंक खातों एवं परिसंपत्तियों की जांच कर रही है। इसके साथ ही वह त्यागी, उनके भाई, वकील खेतान की कंपनी और बिचौलियों के बीच लिंक की तलाश कर रही है। इटली की जांच एजेंसियों से कुछ जरूरी दस्तावेज मिलने के बाद सीबीआई ने इस घोटले में प्रारंभिक जांच दर्ज की थी। सौदे में रिश्वत लेने के सभी अहम सबूत मिलने के बाद सीबीआई पूरा मामला दर्ज करेगी।
हाल ही में इटली की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि 3,600 करोड़ रूपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में रिश्वत दी गई। वायुसेना के पूर्व प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने हेलीकॉप्टर की उड़ान की उंचाई छह हजार मीटर से घटाकर 4,500 मीटर (15,000 फुट) कर दी, ताकि अगस्तावेस्टलैंड को निविदाओं में शामिल किया जा सके।