News NAZAR Hindi News

अंडरवल्र्ड डॉन राजन की नई कोठी होगी मुंबई की ऑर्थर रोड जेल

बाली। अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को बुधवार को भारत नहीं लाया जा सका। इंडोनेशिया द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण आसमान में फैले राख और धुंए के चलते अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाली बंद कर दिया गया।

इसकी वजह से छोटा राजन का प्रत्यर्पण टाल दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राजन के भारत लाने पर उसे मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखने का निर्णय किया है।

अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन ने मुंबई पुलिस पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए बाली से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली की जेल में रखे जाने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने छोटा राजन को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखने का निर्देश जारी किया है।

मुंबई पुलिस उसकी पेशी यहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराएगी। उसके स्वास्थ्य को देखते हुए जेल में ही उसकी डायलिसिस का प्रबंध किया जाएगा। वहीं जेल की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जेल के बाहर आर्म फोर्सेस की तैनाती की जाएगी।

इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किए गए छोटा राजन को भारत वापस लाने पहुंची सीबीआई, मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमों को मंगलवार को उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया टालनी पड़ी। इसका कारण ‘रिनजानी पर्वत’ में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आकाश में राख और धुंआ फैलने से बाली से सारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होना बताया जा रहा है।

मालूम हो कि छोटा राजन को उसके सबसे बड़े दुश्मन दाऊद गैंग से जान का खतरा है। इसीलिए आर्थर रोड जेल में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।