Breaking News
Home / breaking / बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, खाई में गिरा बोलेरो वाहन, चालक समेत दो की मौत

बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, खाई में गिरा बोलेरो वाहन, चालक समेत दो की मौत

Demo pic

ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। दोनों मृतक बागेश्वर और पिथौरागढ़ के रहने वाले थे।

दुर्घटना मंगलवार देर रात की है। बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन रात करीब साढ़े नौ बजे शिवानंदी-घोलतीर के बीच अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरा।

जहां वाहन में सवार दरपान सिंह (42) पुत्र भीम सिंह, निवासी मल्खाडुंगर्चा और गंगा सिंह (30) पुत्र भीम सिंह, निवासी जेर्थी, पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

Check Also

30 अक्टूबर बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, …