Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान से लौटी सनम गिरफ्तार, बाबर के प्यार में गई थी सरहद पार

पाकिस्तान से लौटी सनम गिरफ्तार, बाबर के प्यार में गई थी सरहद पार

ठाणे। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे की रहने वाली नगमा उर्फ ‘सनम खान’ को ठाणे की वर्तक नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे दो दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. सनम पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाया और उस पासपोर्ट का इस्तेमाल कर वह पाकिस्तान गई, जहां पर उसने बाबर बशीर नाम के शख्स से शादी कर ली.
IB से लेकर ठाणे क्राइम ब्रांच और वर्तक नगर पुलिस तक सनम खान के पाकिस्तान यात्रा से लौटने को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हैं. सनम खान का असली नाम नगमा नूर मकसूद अली है. इसने 2015 में अपना नाम बदल कर सनम खान रखा था. इसके बाद अपनी दोनों बेटियों के भी दस्तावेज अपडेट कराए थे. साल 2021 में सनम की फेसबुक पर एबटाबाद के रहने वाले बाबर बशीर अहमद से दोस्ती हुई. नंबर एक्सचेंज हुए और वॉट्सऐप पर दोनों की मोहब्बत शुरू हो गई.
इसके बाद सनम ने पाकिस्तान जाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न हो सकी तो उसने बाबर से फरवरी 2024 में ऑनलाइन निकाह कर लिया. इसके बाद वीजा मिला तो 27 मई को पाकिस्तान गई. बाबर रावलपिंडी के होटल में काम करता है. अपनी मां की खराब तबीयत का हालचाल पूछने जब सनम खान 17 जुलाई को मुंबई लौटी तो पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सनम खान की इस कहानी पर शक है और वो जांच में जुटी है.

नगमा से बन गई थी सनम

वहीं अब तक की पुलिस पूछताछ में सनम ने बताया कि मैने 2015 में नाम बदलवाया था. तब किसी को दिक्कत नहीं थी, कोई परेशानी नही थी. अब सबको समस्या है. लॉकडाउन के समय 2021 में फेसबुक पर बशीर से उसकी बातचीत हुई. धीरे-धीरे यह बातचीत मोहब्बत में बदल गई. 2022 में हमने घरवालों को बताया. पहले तो वह राजी नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए. समन खान ने बताया कि मैंने नाम पहले ही बदल दिया था, लेकिन बाकी दस्तावेज में नहीं बदले थे. इसलिए उनको भी बदलवाया.

Check Also

30 अक्टूबर बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, …