– लाइट कलर वाले कपड़ों को धोने से पहले नींबू या सोडा वाले पानी में १० मिनट के लिए भिगो कर रखें। इससे कपड़ों में कई प्रकार के दाग निकल जाएंगे। साथ ही कपड़ों से महक भी आएगी।
-कपड़ों को ब्रश की बजाय हाथों से ही मलें।
-अगर वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना हो तो उसे नॉर्मल मोड पर रखें।
-पसीने वाले या मैले कपड़ों को तत्काल धो दें। उसे ज्यादा दिनों तक नहीं धोने से कपड़े में फंगस लग जाता है जो कपड़े की उम्र कम करता है।
-कपड़ों को धोने के बाद कुछ देर सूर्य की धूप में और फिर छाया में सुखाना चाहिए।