Breaking News
Home / breaking / सावधान! आप चांदी खा रहे हैं या फिर एल्यूमीनियम ?

सावधान! आप चांदी खा रहे हैं या फिर एल्यूमीनियम ?

सावधान! आप चांदी खा रहे हैं या फिर एल्यूमीनियम ?

यह सवाल इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि अगले महीने रक्षाबंधन पर्व आने वाला है। आप चाव से वर्क लगी मिठाई खाने को ललचाएंगे, लेकिन सावधान रहिए।

 

पूरी-पूरी आशंका है कि आप चांदी की जगह एल्यूमीनियम की वर्क ही खा रहे होंगे क्योंकि मिलावटियों ने वर्क को भी नहीं बख्शा है।
बाजार में सोने-चांदी की वर्क बताकर मिलावटी वर्क बेची जा रही है।


कई उत्पादक चांदी की जगह एल्यूमीनियम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में यह वर्क आपकी सेहत भी बिगाड़ सकती है।
अगर आप नकली चांदी से सजी मिठाइयां खाते हैं तो आपके लिए कितनी नुकसानदेह होगी, आप अंदाज भी नहीं लगा सकते।

 

नकली चांदी की वर्क खाने से धीरे-धीरे आपके शरीर में यह जमा होने लगती है। इससे विषैले पदार्थ बनाता है, जिसकी वजह से आप बीमार हो जाते हैं। इसकी वजह से फेफड़े में घाव, पेट में दर्द जैसी समस्या भी हो जाती है।

तो अगली बार हलवाई की दुकान से और पान वाले से वही माल लेना जिस पर वर्क ना लगी हो।


अब यह वर्क बनती कैसे है, यह जानकर तो आपको उबकाई आ सकती है। यह हम आपको बाद में बताएंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …