Breaking News
Home / breaking / चाय पीने से मर्दानगी को भी नुकसान, हो सके तो सेवन से बचिए

चाय पीने से मर्दानगी को भी नुकसान, हो सके तो सेवन से बचिए


चाय आपकी सेहत के लिए हानिकारक होती है। चाय पीने से आपके गुप्त अंगों में भी कई तरह की प्रॉब्लम्स होने लगती हैं जिनके बारे में आप किसी को कुछ बता भी नहीं पाते हैं कई बार तो ये प्रॉब्लम्स आपको हॉस्पिटल भी पहुंचा देती हैं।

 

चाय में मौजूद थियोफिलाइन नाम का केमिकल बॉडी को डिहाइड्रेट कर देता है, जिससे कब्ज़ की प्रॉब्लम हो जाती है।
मूड अच्छा करने में चाय कारगर है, लेकिन शरीर पर बुरा असर होता है।
चाय पीने से कई बार नींद से रिलेटेड प्रॉब्लम्स हो जाती हैं और कभी-कभी बेचैनी, तनाव और हार्ट रेट बढ़ तक जाता है।
चाय की वजह से कई बार मिसकैरेज भी हो जाता है। इसलिए प्रेग्नेंट लेडीज़ को चाय नहीं पीनी चाहिए। चाय में मौजूद कैफीन बच्चे को विकसित नहीं होने देता जिसके कारण मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है।
ज्यादा चाय पीने की वजह से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।चाय में मौजूद कैफीन दिल के लिए खतरा होता है। अगर आपको दिल से संबंधित परेशानी है तो चाय से दूर रहने में ही आपकी भलाई है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …