News NAZAR Hindi News

गले की खराश दूर करेगा लहसुन, अदरक और शहद, जानिए देसी नुस्खें

 

 

 

नई दिल्ली। कोरोनाकाल में जरा सी खांसी आपको चिंता में डाल सकती है और गले का इंफेक्शन परेशानी का सबब बन सकता है। सर्द मौसम शुरू हो चुका है। मौसम के कारण गले में खराश और इंफेक्शन हो सकता है।

गले में खराश श्वसन तंत्र में गड़बड़ी के कारण होती है, जिसके कारण गले की अंदरुनी परत में इंफेक्शन हो जाता है। इस इंफेक्शन की वजह से गले में सूजन, खांसी, खरखराहट और सर्दी जुकाम भी हो सकता है। सर्द मौसम की शुरूआत होते ही ठंडी चीजों को खाने से परहेज करें जो इ्ंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण है। आप इस मौसम में गले की हिफाज़त करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके गले के इंफेक्शन से निजात पा सकते हैं।

लहसुन का करें सेवन

लहसुन में ऐलीसिन नामक तत्व पाया जाता है, जो गले में इंफेक्शन के कारण पैदा होने वाले बैक्टीरिया को मार देता हैं। इसलिए जब भी आपको गले में खराश हो तो तुरंत 1-2 कली कच्चा लहसुन चबा सकते है।

काढ़ा का करें सेवन

एक पैन में चार कप पानी में 4-5 काली मिर्च, तुलसी की कुछ पत्तियां, थोड़ा सा गिलोय,शहद, दालचीनी, हल्दी आदि डालकर धीमी आंच में पका लें। जब यह आधा हो जाए तो गैस बंद करके इसे छान लें।  इसके बाद थोड़ा ठंडा करके इसका इस्तेमाल करें।

अदरक का करें इस्तेमाल

गले के इंफेक्शन के लिए अदरक काफी कारगर उपाय है। इसके लिए अदरक को थोड़ा सा कूट कर मुंह में डाल लें और थोड़ी देर इसे चूसते रहें। आप ऐसा दिन में कई बार कर सकते हैं। आप चाहें तो अदरक को चाय में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अदरक की चाॉय आपको गले दर्द से राहत देगी साथ ही गले के इंफेक्शन को भी दूर करेगी।

शहद और काली मिर्च का करें सेवन

अगर आप गले के इंफेक्शन और खांसी से बहुत अधिक परेशान हैं तो आधा चम्मच शहद में थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर डालकर चाट लें। ऐसा दिन में करीब 2 बार करें आपको गले के दर्द से राहत मिलेगी।

सेब के सिरके से करें गरारे

सेब के सिरके में ऐसे एसिड पाए जाते हैं जो गले की खराश के समय उत्पन्न हुए बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच सेब का सिरका अपनी हर्बल चाय में डाल लें या फिर गर्म पानी में डालकर गरारे कर लें।  गरारे से आपके गले की सिकाई होगी और गले दर्द से राहत मिलेगी।