Breaking News
Home / breaking / क्या सुपारी खाने से जा सकती है जान? सब हैं हैरान

क्या सुपारी खाने से जा सकती है जान? सब हैं हैरान

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

 

जलपाईगुड़ी। कच्ची सुपारी खाने के बाद चक्कर खाकर एक व्यक्ति जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

घटना जलपाईगुड़ी जिला के धूपगुड़ी ब्लॉक के शालबाड़ी इलाके में घटी। मृतक का नाम सरिफूल आलम है। उनकी उम्र 35 वर्ष थी। वह शालबाडी इलाके रहनेवाले हैं।

17-14-54-images

परिवार के लोगों ने बताया कि सरिफूल आलम कच्ची सुपारी प्रायः खाते थे। अन्य दिनों की तरह ही आज भी कच्ची सुपारी खाये थे, जिसके बाद वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गये। उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दरअसल ग्रामीण इलाकों में कच्ची सुपारी व पान खाने का रिवाज है। लेकिन इस तरह की घटना लोगों पहली बार देखने को मिली है। इसे लेकर इलाके के लोगों में चर्चा भी है।

उनका कहना है कि अब तक ऐसी घटना कभी नहीं हुई है, जबकि यहां प्रायः लोग सुपारी खाते रहते हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।

kewa-product

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …