News NAZAR Hindi News

कई व्याधियों को दूर करता है नींबू का रस


नींबू मानव स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन औषधि होने के साथ-साथ भोजन को स्वादिष्ट बनाने का सबसे सस्ता नुस्खा भी है। अगर भोजन में नींबू डाल दें तो स्वाद बढ़ जाता है। खाने का मजा ही कुछ और होता है। इसका अचार भी लोग बड़े चाव से खाते हैं। इतना ही नहीं अगर अपकी त्वचा रूखी हो चली है और इसके रस को उस पर लगाएं तो क्या बात है, त्वचा नरम और मुलायम बन जाती है। तो क्या एक छोटे से नींबू इतने गुण हैं ?

ये हैं गुण

विशेषज्ञों ने कई वैज्ञानिक परीक्षणों के आधार पर जो निष्कर्ष निकाला है। इन परीक्षणों के आधार पर यह कहा गया है कि नींबू में बहुत से गुण हैं। इसमें पांच प्रतिशत साइट्रिक एसिड तो पाया ही जाता है, विटमिन बी, विटमिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेड भी प्रचुर मात्रा में मिलता है। इसके खाने से कई स्वास्थ्य लाभ हैं।

ये हैं स्वास्थ्य लाभ