News NAZAR Hindi News

अपनी अंगुलियों की लंबाई से जानें सेहत के राज़

अंगुलियों की लंबाई से जुड़ा ऑस्टियोआर्थराइटिस का जोखिम

हम सभी जानते हैं कि नियमित व्यायाम और पौष्टिक खानपान से आपकी ज़िंदगी में सेहत बनी रहती है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि अच्छी सेहत के लिए सिर्फ यही काफी नहीं। आपके शरीर की कुछ भौतिक विशेषताओं की वजह से आपको सेहत से जुड़े कुछ जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। किसी निश्चित अंगुली की लंबाई किसी खास बीमारी के साथ जुड़ी हो सकती है। यदि आपको इस बात की जानकारी होगी तो आप अपने आपको उस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार कर सकते हैं। अगर किसी महिला की तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) अनामिका (रिंग फिंगर) से छोटी होती है तो उस महिला को ऑस्टियोआर्थराइटिस होने की आशंका अधिक होती है। लेकिन अगर आपकी तर्जनी अनामिका के बराबर या फिर उससे लंबी है तो आप सुरक्षित हैं। जिन महिलाओं की तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) अनामिका (रिंग फिंगर) से छोटी होती है उन्हें ऐसी एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे उनके घुटनों की मजबूती बनी रहे। ऊपर लिखी बात पढ़कर अगर आपको हैरानी हो रही है कि उंगली की लंबाई का अर्थराइटिस से क्या लेना देना तो इसकी वजह ये है कि ऐसा माना जाता है कि तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) अनामिका (रिंग फिंगर) से छोटी होने का मतलब होता है एस्ट्रोजन का स्तर कम होना।