News NAZAR Hindi News

मिताली छीपा के कलाकार मन की उड़ान लाजवाब


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मूलत: कला और कारीगरी के पुजारी छीपा की एक और प्रतिभा सामने आई है। उसका नाम है मिताली छीपा।

पाली जिले के निम्बोल कस्बे में रहने वाले मनोज छीपा की होनहार पुत्री मिताली छीपा की कला कपड़े पर सुंदर आकृतियां बनकर इठलाती हैं तो देखते वाले बरबस देखते ही रह जाते हैं। अपनी इसी कल्पना शक्ति और कला साधना के बूते मिताली फैशन डिजाइनर बनना चाहती है।


मिताली के पिता मनोज नामदेव ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि द्वितीय वर्ष की छात्रा मिताली कुछ समय पहले अपनी मौसी के यहां बेंगलूरु गई थी। वहां उसने कपड़े पर आर्ट करना सीखा।

अब मिताली कपड़े पर रंगों के माध्यम से ऐसी कलाकृतियां बनाती है कि लोग

आश्चर्यचकित रह जाते हैं।

कपड़े पर फेब्रिक कलर से बनाई गई उनकी कई कलाकृतियां अपने आप में अनोखी हैं। मिताली के पिता मनोज खुद बैग निर्माता हैं। उनका बैग मेन्युफेक्चिरिंग का कारोबार है। उनकी इच्छा है कि मिताली फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र चुनकर सफल फैशन डिजाइनर बने और माता-पिता के साथ ही पूरे समाज का नाम रोशन करे।