News NAZAR Hindi News

नामदेव समाज के होनहारों ने मारा मैदान


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया। इन प्रतिभाओं ने 70 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ नामदेव समाज का भी नाम रोशन किया। इन प्रतिभाओं से समाज को काफी उम्मीदे हैं।
इन्हें नामदेव न्यूज डॉट कॉम की ओर से बधाई
बागरा हाल गुंटुर निवासी कुलदीप चौहान पुत्र मूलचंद चौहान ने सैकंडरी में 92 फीसदी अंक हासिल कर अपनी योग्यता का परिचय दिया।
कुमारी मुस्कान नामदेव पुत्री दिनेश संजय नामदेव ने दसवीं कक्षा में 89.66 प्रतिशत अंक लेकर परिवार का नाम रोशन किया।
कुमारी प्रियांशी नामदेव पुत्री प्रदीप कुमार नामदेव बाग ने कक्षा दस में 74 प्रतिशत अंक हासिल किए।


तखतगढ़ जिला पाली हाल पुणे निवासी प्रकाश गहलोत पुत्र उम्मेदमल गहलोत की प्रतिभा को दिल से सलाम। शारीरिक रूप से नि:शक्त होते हुए भी प्रकाश ने अपनी प्रतिभा के बूते हर तरफ विश्वास का प्रकाश फैला दिया। उन्होंने दसवीं की परीक्षा 70 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की है।


उम्मेदपुर राजस्थान हाल पोयनाड निवासी अक्षय परमार पुत्र भंवरलाल परमार ने कक्षा दस में 84.40 अंक लेकर समाज-परिवार का नाम रोशन किया।


इसी तरह मूलत: राजस्थान और हाल भायंदर मुंबई निवासी सौरभ परमार पुत्र दिनेश परमार ने दसवीं कक्षा 72 अंकों से उत्तीर्ण कर पूरे समाज को गौरवान्वित किया।
इन प्रतिभाओं को नामदेव युवा संगठन पुणे, अखिल भारतीय नामदेव महासंघ ग्रुप समेत कई समाजबंधुओं ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।