नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। छीपा बहुल जयपुर जिले के बगरू कस्बे में टीकम छीपा की ईमानदारी ने सभी को अपना कायल बना दिया। टीकम ने सड़क पर मिले 3 लाख 60 हजार रुपए उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
बगरू में गली-गली घूमकर कचौरी बेचने वाले टीकम छीपा को सड़क पर एक लावारिस बैग मिला। जिज्ञासावश उन्होंने जैसे ही बैग खोला तो उनके होश उड़ गए। बैग में नोटों के बंडल भरे पड़े थे। मन में बिना कोई लालच पाले टीकम छीपा ने तुरंत बगरू थाने पर इत्तला दी। इसी बीच बैग का असली मालिक भी बैग गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुुंच गया। वहां जैसे ही उन्हें चला कि बैग सही सलामत है और तो उनकी जान में जान आई। बाद में टीकम छीपा ने असली मालिक को बैग सुपुर्द कर दिया। बैग में 3 लाख 60 हजार रुपए थे। टीकम की ईमानदारी से खुश होकर बैग मालिक ने उसे 11 हजार रुपए बतौर इनाम देना चाहा लेकिन स्वाभिमानी टीकम ने यह पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया। पिछले दो दिन से बगरू के छीपा समाज में टीकम की ईमानदारी की खूब चर्चा हो रही है। टीकम छीपा की ईमानदारी को नामदेव न्यूज डॉट कॉम का सलाम।