News NAZAR Hindi News

सिरोही में नामदेव छीपा समाज का विवाह सम्मेलन 20 को

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिला मुख्यालय पर गोयली रोड स्थित श्री नामदेव सेवा संस्थान में 20 अपे्रल को नामदेव छीपा समाज के 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं।
श्री नामदेव छीपा हिन्दू समाज अहमदाबाद, श्री नामदेव युवा संगठन अहमदाबाद व श्री नामदेव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस आदर्श सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समाजबंधुओं में जबरदस्त उत्साह है।
20 अपे्रल को सुबह छह बजे विनायक स्थापना होगी और इसी समय बारात आगमन होगा। सुबह सात बजे बारात स्वागत किया जाएगा। सुबह आठ बजे चाय-कॉफी वितरण होगा। सुबह साढ़े सात बजे तोरण-सामेला मिलनी होगी। सुबह सवा नौ बजे से पाणिग्रहण संस्कार प्रारंभ होगा। इसी दरमियान सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक प्रीतिभोज होगा। दोपहर तीन बजे आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा।
विवाह सम्मेलन में प्रत्येक जोड़े को कई वस्तुएं उपहार में दी जाएंगी। कन्यादान के लिए जिन समाजबंधुओं ने वस्तुएं उपलब्ध कराई।

ये होंगे अतिथि
अहमदाबाद अध्यक्ष मूलचंद परमार, उपाध्यक्ष सुखराज गहलोत, युवा अध्यक्ष छगनलाल परारिया, सचिव पुरषोत्तम परमार, छात्रावास अध्यक्ष जीवाराम परमार आदि ने बताया कि विवाह सम्मेलन में आंबेश्वरधाम सिरोही के शंभुनाथ महाराज व खंदराधाम सिरोही के पोमजी महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा। इनके अलावा नगरपालिका चेयरमैन ताराराम माली, जसराज पूनमा चौहाण, मोहनलाल कस्तूरजी गहलोत, विजयराज पी.चौहाण, जयरूप लुम्बाजी परमार, गोयली सरपंच हड़मतसिंह सोलंकी, गोविंदलाल परमार, जगदीश परमार, भीखाजी परिहार, भ्भरतभाई चौहाण, सियाणा के एएसआई लेखराज गहलोत, बलबीरजी रामेश्वरजी रतन, प्रवीणजी भंवरलाल पहाडिय़ा, हस्तीमल चौहाण, नटवरसिंह मानाजी राठौड़, रूपरजत स्कूल चेयरमैन निरंजनसिंह समुंदरसिंह राठौड़, प्रतापजी मुपाजी परारिया, नारायण परमार, उत्तमपाल पहाडिय़ा व दिलीप सी.चौहाण मुख्य अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त 43 जनों को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है।

इन समितियों को सौंपी जिम्मेदारी
आयोजन के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्म्मेदारी सौंपी गई है।
-पूछताछ समिति
-बिस्तर टेंट, पानी टैंकरख्, आवास व्यवस्था समिति
-क्रय समिति
-वित्तीय समिति
-चाय-पानी व्यवस्था समिति
-भंडार प्रभारी समिति
-भोजन व्यवस्था समिति
-वीडियो व्यवस्था
-वाहन पार्किंग व्यवस्था समिति
-निरीक्षण व्यवस्था समिति
-पाणिग्रहण संस्कार समिति
-बारात स्वागत समिति
-शोभ्भायात्रा समिति
-तोरण मिलनी समिति
-मंच संचालक
-चिकित्सा व्यवस्था समिति