इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर 12460 सहायक अध्यापकों की आनलाइन ई आवेदन मांगे गए हैं।
सचिव संजय सिन्हा, उ.प्र बेसिक शिक्षा परिषद् ने बताया है कि इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा जिसकी अंतिम तिथि 09 जनवरी की सांय पांच बजे तक होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी एवं चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है। आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थियों को 17 से 19 जनवरी का समय दिया गया है।
इसी प्रकार उ.प्र बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कुल चार हजार सहायक अध्यापक (उर्दू) की नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे गये हैं। जिसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 दिसम्बर से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 10 जनवरी है।
इसकी आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी एवं आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है। आवेदन में त्रुटियों के संशोधन के लिए 16 से 18 जनवरी तक समय दिया गया है।