News NAZAR Hindi News

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होगा


नई दिल्ली। सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 28 मई को घोषित किए जा सकते हैं। सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक नतीजे शनिवार को दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि स्कूल स्वत: अपने पूरे नतीजे बोर्ड से पंजीकृत ईमेल आईडी पर हासिल कर लेंगे। इसमें कहा गया कि पहले के सालों के अनुरूप बोर्ड आईवीआरएस के जरिए भी अपने नतीजे जारी करेगा। एनआईसी और एमटीएनएल के टेलीफोन नंबरों – 24300699 या 28127030 पर दिल्ली के टेलीफोन उपभोक्ता आईवीआरएस के जरिए नतीजे हासिल कर सकते हैं। देश के दूसरे हिस्सों के लिए ये फोन नंबर 011-24300699 या 011-28127030 हैं। बयान में कहा गया कि नतीजे बोर्ड परिसर में उपलब्ध नहीं होंगे और लोगों को नतीजे हासिल करने के लिए उसके कार्यालय न जाने की सलाह दी जाती है।
इससे पहले सीबीएसई के नतीजे यानी 27 मई को आने की संभावना जताई जा रही थी। रिजल्‍ट घोषित होने के बाद छात्र अपना परीक्षा परिणाम www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। गौरलतब है कि इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चली थी, जिसमें करीब 14,99,122 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इन छात्रों में 8.92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल थीं।
इससे पहले 21 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। 12वीं के नतीजों में कुल 83.05 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। पास होने वालों में 88.58 फीसदी लड़कियां हैं, जबकि 78.85 फीसदी लड़के हैं। दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है, उन्हें 99.4 फीसदी नंबर मिले हैं, जबकि कुरुक्षेत्र की पलक गोयल 99.2 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। तीसरे नंबर पर भी बाज़ी एक और लड़की ने ही मारी है, करनाल की सौम्या उप्पल 99 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं। चौथे स्थान पर चेन्नई के अजिस सेकर रहे। अजिस को 99 फ़ीसदी नंबर मिले।