जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में एक मार्च से शुरू होगी। इस परीक्षा में अजमेर रीजन से 2.91 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
अजमेर रीजन के क्षेत्रीय निदेशक कमल पाठक ने बताया कि बारहवीं और दसवीं की बोर्ड आधारित परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। जबकि दसवीं की स्कूल आधारित परीक्षा 10 मार्च से शुरू होंगी।
दसवीं कक्षा की बोर्ड आधारित परीक्षा में 55 हजार 438 नियमित छात्र और 37 हजार 425 छात्राएं पंजीकृत हुई हैं। जबकि स्कूल आधारित परीक्षा के तहत 47 हजार 659 छात्र और 27 हजार, 26 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। स्वयंपाठी श्रेणी में 99 छात्र और 34 छात्राएं शामिल हैं। इसी तरह बारहवीं कक्षा में नियमित विद्यार्थियों में 67 हजार 260 छात्र और 48 हजार 802 छात्राएं पंजीकृत हुए हैं।
स्वयंपाठी श्रेणी में 8 हजार 234 विद्यार्थी शामिल हैं। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में अजमेर रीजन से कुल 2 लाख 91 हजार 977 विद्यार्थी शामिल होंगे। अजमेर रीजन में 516 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी।