राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित
March 19, 2017
breaking, एजुकेशन, करियर, मध्यप्रदेश
|
अनुपपुर। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 परीक्षा एक से 7 अक्टूबर-2016 का परीक्षा परिणाम 10 मार्च-2017 को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दिया है। परीक्षा में श्रेणीवार संख्या के पदों के तीन गुना, जिसमें समान अंक प्राप्त अर्ह आवेदक भी शामिल हैं।
साक्षात्कार के लिये प्रावधिक अर्ह घोषित किया गया है।साक्षात्कार के लिये अनुप्रमाणन एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in तथा www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर उपलब्ध हैं।
आयोग ने प्रावधिक अर्ह अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अनुप्रमाणन एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म डाउनलोड कर विधिवत भरकर दोनों फार्म के साथ जन्म-तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, विकलांग प्रत्याशी विकलांगता प्रमाण-पत्र और भूतपूर्व सैनिक आवेदक भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवक सेवा का प्रमाण-पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र और अन्य सभी प्रमाण-पत्र, जिसकी आवेदन-पत्र में जानकारी दी गयी है, के समर्थन में इनकी सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न कर 13 अप्रैल तक आयोग कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।
जिन आवेदकों के अभिलेख अंतिम तिथि तक आयोग कार्यालय में प्राप्त नहीं होंगे, के विषय में माना जायेगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाहते।
उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। आवेदक द्वारा दी गयी जानकारी की सूक्ष्म जांच के बाद ही आवेदक को साक्षात्कार की पात्रता होगी। साक्षात्कार की तिथि अलग से घोषित की जायेगी।
|