बड़ी खबर : सीबीएसई ने 12वीं कक्षा में खत्म की री-टोटलिंग और री चैकिंग
Namdev News
भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 12वीं कक्षा की रीटोटलिंग और रिचेकिंग की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब 2017 से छात्र इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते। इससे फेल होने वाले छात्रों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा। यदि किसी छात्र को पूरक आती है, तो उसे भी सीधे वो पेपर देना होगा।
सीबीएसई की काउंसलर डॉ. शिखा रस्तोगी ने बताया कि रीटोटलिंग में सिर्फ अंकों की गिनती होती थी, लेकिन कॉपी दोबारा नहीं जांची जाती थीं, लेकिन बोर्ड की डिजिटल कॉपी देखने की सुविधा स्टूडेंट्स के पास रहेगी।
हालांकि, इस नई व्यवस्था से लगभग 18 हजार स्टूडेंट्स पर फर्क पड़ेगा क्योंकि इतनी शिकायतें बोर्ड के पास पहुंचती ही थी, जिसमें से लगभग 500 सही पाई जाती थीं। सीबीएसई द्वारा यह निर्देश स्कूलों को भेज दिए हैं। छात्रों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
इस व्यवस्था के खत्म होने से उन छात्रों के सामने एक मजबूत विकल्प खत्म हो जाएगा, जो किसी एक या दो विषय में महज कुछ अंक से फेल होते हैं। बोर्ड का कहना है कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ 1.8 फीसदी स्टूडेंट्स ही उठा रहे थे।