Breaking News
Home / breaking / अब 10 वीं में कोई नहीं होगा फेल, 16 फीसदी अंक लाने वाले भी होंगे पास

अब 10 वीं में कोई नहीं होगा फेल, 16 फीसदी अंक लाने वाले भी होंगे पास

exam1

गुना। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सुधारने व विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार ने नई कवायद शुरू की है। इसके तहत 10वीं कक्षा में कोई भी विद्यार्थी फैल नहीं होगा। अब परीक्षा में 16 फीसदी अंक लाने वाले छात्र को 33 प्रतिशत मान लिया जाएगा और वे पास हो जाएंगे।

keva bio energy card-1

खेलकूद व अन्य गतिविधियों के अंक भी रिपोर्ट कार्ड में जोड़े जाएंगे। शिक्षकों व प्राचार्यों ने इस बात का विरोध करते हुए इसे गलत ठहराया है। साथ ही कहा कि अभी फिलहाल इससे जुड़ा कोई आदेश उन्हें नहीं मिला है।
शिक्षकों का कहना है कि इस प्रक्रिया से शिक्षा व्यवस्था लचर होने के साथ गुणवत्ता भी घटेगी। पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा खत्म करने का असर 9वीं कक्षा में देखने को मिल रहा है। अब दोबारा इन कक्षाओं को परीक्षा प्रणाली लागू की जा रही है। इस साल जिले के केंद्रों पर विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसमें प्राइवेट विद्यार्थी भी शामिल हैं।

add kamal
इन गतिविधियों के मिलेंगे 20 अंक
जानकारी के अनुसार सहशैक्षिक गतिविधियों में एनसीसी, बालरंग, खेल प्रतियोगिता, मोगली उत्सव जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में संस्कृत को वैकल्पिक कर दिया है।
इन गतिविधियों में अव्वल आने पर छात्रों को 20 अंक का लाभ मिलेगा। संख्या बढ़ेगी, गुणवत्ता घटेगी सहशैक्षिक गतिविधियों के अंक का विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। केवल 16 फीसदी अंक लाने वाले छात्र को 33 प्रतिशत मानकर पास करना उचित नहीं है।
इससे पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी लेकिन शैक्षणिक गुणवत्ता घटेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में परेशानी होगी। निजी क्षेत्रों में अब बगैर परीक्षा के जॉब नहीं मिलता। युवाओं में निराशा बढ़ेगी।

60 अंक का होगा पेपर
माध्यमिक शिक्षा मंडल अब 100 की बजाय 60 अंक का प्रश्नपत्र होगा, बाकी 40 अंक तिमाही, छमाही और सहशैक्षिक गतिविधियों के होंगे। इसमें 20 फीसदी अंक तिमाही और छमाही परीक्षा के होंगे और 20 सहशैक्षिक गतिविधियों के होंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …