Breaking News
Home / breaking / Whatsapp की टक्कर में अब बाबा रामदेव की पतंजलि का Kimbho एप्प लॉन्च

Whatsapp की टक्कर में अब बाबा रामदेव की पतंजलि का Kimbho एप्प लॉन्च

 

नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ मिलकर सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सोशल मीडिया सेक्टर में भी
एंट्री कर ली है।
पतंजलि ने मैसेजिंग एप्प व्हाट्सऐप्प जैसी कंपनियों को बाजार में चुनौती देने के लिए बुधवार को नया मैसेजिंग एप्प लॉन्च किया, जिसका नामा किम्भो Kimbho है।
किम्बो एप्लिकेशन को सीधे ही गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह मैसेजिंग एप्प है और इसे सीधे-सीधे व्हाट्सएप के प्रतिद्वंद्वी के रूप में बताया जा रहा है। किम्बो की टैगलाइन है “अब भारत बोलेगा”।
मालूम हो कि इससे पहले 27 मई को बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया था।
पतंजलि के प्रवक्ता तिजारावाला ने दावा किया है कि उनका यह मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प को कड़ी टक्कर देगा।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …