नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट 0.20% से 0.40% तक बढ़ा दी है। यह इंटरेस्ट रेट 2 करोड़ से अधिक राशि वाले बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई गई है। बैंक ने बताया कि नई ब्याज दर 10 मार्च से लागू हैं। दूसरी ओर भारतीय डाक विभाग के पोस्ट ऑफिस में अब भी टर्म डिपॉजिट यानी टीडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। लोग SBI से अपनी जमाएं निकालकर पोस्ट ऑफिस में डिपॉजिट करा रहे हैं।
यह भी देखें
SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 211 दिन से 365 दिन तक की अवधि वाले 2 करोड़ से अधिक के फिक्सड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 0.20 फीसदी बढ़ाया गया है। इसके चलते अब इन FD पर 3.30 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो अभी तक 3.10 फीसदी था। सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक यानी 3.80 फीसदी रेट पर ब्याज मिलेगा।
बैंक ने बताया कि 1 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले 2 करोड़ से अधिक के फिक्सड डिपॉजिट अब पर 0.40 फीसदी अधिक इंटरेस्ट मिलेगा।
यह भी देखें
इसके साथ ही इन FD पर अब इंटरेस्ट रेट बढ़कर 3.60 फीसदी हो गया, जो अब तक 3.20 फीसदी था। सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक यानी 4.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, दो साल से तीन साल की अवधि वाले FD पर ब्याज दर 0.10% बढ़कर 5.20 फीसदी और तीन साल से पांच साल की अवधि वाले FD पर इंटरेस्ट रेट 0.15% बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दी गई है।
बैंक ने इससे पहले 15 फरवरी को पांच साल से 10 साल तक की अवधि वाले FD पर इंटरेस्ट रेट 0.10% बढ़ाकर 5.50% किया था। सीनियर सिटीजन को सभी FD पर 0.50% अधिक इंटरेस्ट रेट मिलता है।