Breaking News
Home / breaking / LED टीवी और LCD अब होंगे बेहद सस्ते, सरकार ने उठाया यह कदम

LED टीवी और LCD अब होंगे बेहद सस्ते, सरकार ने उठाया यह कदम

नई दिल्ली। देश में अब एलसीडी और एलईडीटीवी सस्ते होंगे। साथ ही इनका विनिर्माण भी बड़े पैमाने पर हो सकेगा। केंद्र सरकार ने LED टेलीविजन पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले ‘ओपनसेल’ के आयात पर सीमा शुल्क घटाकर आधा कर दिया है। इससे इनके कलपुर्जो के आयात पर सीमा शुल्क की दर घटकर पांच प्रतिशत रह गई है। सरकार का मकसद इन उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने अधिसूचना जारी कर कहा कि लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (एलसीडी) और लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) टीवी पैनल के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल (15.6’’ और इससे अधिक) पर अब 5 प्रतिशत की दर से सीमा शुल्क लगेगा।
इससे पहले सरकार ने बजट में एलसीडी, एलईडी टीवी पैनल के आयात पर सीमा शुल्क को 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था। जिसे अब आधा कर दिया गया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …