News NAZAR Hindi News

ATM से अब निकाल सकेंगे 4500 रुपए रोजाना

Demo pic

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ही 52 दिन से परेशानी झ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से ATM से कैश निकासी सीमा 2000 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए करने की घोषणा कर दी है। यह तीसरा मौका है जब लिमिट में बदलाव किया गया है।

कैश आए तो बात बने

बैंक और एटीएम में कैश लिमिट अब तक केवल छलावा साबित हो रही है। रिज़र्व बैंक से पर्याप्त कैश नहीं आने के कारण लोगों को बैंक से पूरे पैसे नहीं मिल रहे हैं। यही हाल एटीएम का है। उनमें कैश नहीं डालने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है।