Breaking News
Home / breaking / 4 दिन नहीं आएगी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई, पम्पों पर स्टॉक करने की होड़

4 दिन नहीं आएगी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई, पम्पों पर स्टॉक करने की होड़

न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। हजारों पेट्रोल पंपों पर आगामी 1 से 4 जुलाई तक पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं पहुंचेगी। उससे पहले पंप संचालकों में ज्यादा से ज्यादा माल स्टॉक करने की होड़ मची है।
दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सराधना टर्मिनल में 4 दिन का शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान 1 से 4 जुलाई तक बिलिंग नहीं होगी। यानी माल की बिक्री नहीं होगी।
सूत्रों ने बताया कि कम्पनी का सॉफ्टवेयर माइग्रेट किए जाने के कारण 4 दिन तक ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान बिलिंग नहीं होगी।
दूसरी कम्पनियों के मुकाबले अपने पंपों पर माल की कमी नहीं हो, इसके लिए आज रविवार को भी टर्मिनल खुला रहा और डीलर्स को सप्लाई दी गई।

5 दिन का क्रेडिट दे रही कम्पनी

सूत्रों ने बताया कि एचपीसीएल ने अपने डीलर्स को इस बार विशेष तौर पर 5 दिन तक उधार में माल देने की व्यवस्था की है। यानी 30 जून तक डीलर बिना पैसे दिए अपने यहां टीटी मंगवा सकते हैं। यह व्यवस्था आज 25 जून से ही लागू कर गई है। यानी आज क्रेडिट पर माल उठाने वाले डीलर्स को 30 जून तक पैसा जमा कराना होगा। ऐसा करके वे 30 जून को फिर क्रेडिट पर माल उठा सकते हैं। हालांकि जब कम्पनी खुद आगे से उधार दे तो 18 प्रतिशत ब्याज देय नहीं होता है, इसके बावजूद डीलर्स से ब्याज भी वसूल लिया जाता है।

पीक सीजन जारी

वर्तमान में फसल बुवाई का दौर चल रहा है। ऐसे में किसान डीजल की जमकर खरीद कर रहे हैं। लिहाजा, ग्रामीण इलाकों के पंपों पर डीजल का जबरदस्त उठाव हो रहा है। आगामी दिनों में टर्मिनल बंद होने के कारण माल शॉर्ट नहीं हो, इसके लिए HPCL के सभी डीलर अपने यहां लाखों लीटर माल का स्टॉक कर रहे हैं।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …