News NAZAR Hindi News

रिलायंस जिओ ने मुफ्त फोन की प्री-बुकिंग शुरू की, फर्जी वेबसाइटों से रहें सावधान

 

नई दिल्ली। रिलायंस ने दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन लॉन्च करने के बाद अब उसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। कंपनी यह फोन को ‘पहले और पहले पाओ’ प्लान के तहत ग्राहकों को देगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गत 21 जुलाई को जियो फोन को लॉन्च किया था।


इस फोन का मुल्य तो 0 रखा गया है, लेकिन सिक्योरिटी के तौर पर 1500 रुपए देने होंगे, जो 3 साल बाद फोन वापस करके वापस लिए जा सकते हैं।

 

सोमवार से इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सितंबर महीने से इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी ।

यूं करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले jio.com वेबसाइट को ओपन करें

इसके बाद आपके सामने जियोफोन के बैनर पर keep me posted पर क्लिक करें

इसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी

अपना नाम, ईमेल और मोबाईल नंबर डालना होगा

इस प्रकिया के खत्म होने के बाद आपके नंबर पर JIO की ओर से एक मैसेज आएगा

उस मैसेज में लिखा होगा आपसे JIO का कोई कर्मचारी जल्द ही संपर्क करेगा।

 

फर्जी वेबसाइटें सक्रिय

जिओ के फोन को लेकर आमजन में उत्साह को देखते हुए कई फर्जी वेबसाइट भी सक्रिय हो चुकी हैं, जो प्री-बुकिंग करने का दावा कर रही हैं मगर उनका जिओ से कोई लेना-देना नहीं है। ये वेबसाइटें आपको केवल इधर-उधर घुमाएगी और व्हाट्स एप ग्रुप्स में अपना लिंक भेजने को कहेंगी। इस बहाने इन वेबसाइट का उल्लू सीधा होता रहेगा लेकिन आपका फोन बुक नहीं हो पाएगा। इसलिए आप जिओ का फ्री फोन बुक कराने के लिए केवल ऑफिशियली वेबसाइट पर ही जाएं।