Breaking News
Home / breaking / हर 9 सेकंड में बिक रहा एक होंडा एक्टिवा स्कूटर, बिक्री दो करोड़ के पार

हर 9 सेकंड में बिक रहा एक होंडा एक्टिवा स्कूटर, बिक्री दो करोड़ के पार

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा की बिक्री दो करोड़ के पार पहुंच गई है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 15 वर्षाें में एक करोड़ एक्टिवा स्कूटर की बिक्री हुई और मात्र तीन वर्षाें में एक करोड़ और एक्टिवा सड़कों पर उतर चुका है। उसने कहा कि अभी हर नौ सेकेंड में एक एक्टिवा स्कूटर की बिक्री हो रही है।

कंपनी की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए उसके अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिनोरू काटो ने कहा कि स्कूटर एक्टिवा दो करोड़ के आंकड़े को पार करने वाला भारत का पहला स्कूटर बन गया है। आज 2 करोड़ से अधिक उपभोक्ता एक्टिवा के परिवार में शामिल हो चुके हैं।

पिछले 18 सालों में 5 पीढ़ियों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए एक्टिवा भारतीय दोपहिया चालकों की पहली पसंद बन चुका है और उपभोक्ताओं की सभी उम्मीदों पर खरा उतर रहा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …