News NAZAR Hindi News

सोने-चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी का दौर शुरू

 

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी से घरेलू वायदा बाजार में भी मंगलवार को सोने-चाँदी की चमक बढ़ गई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 166 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 51,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 146 रुपये चमककर 51,550 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

चाँदी भी 523 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 70,559 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चाँदी मिनी 550 रुपये की मजबूती के साथ 70,466 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2.55 डॉलर चमककर 1,944.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,947.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.23 डॉलर चढ़कर 27.41 डॉलर प्रति औंस पर रही।