News NAZAR Hindi News

सोना 40 हजार रुपए दस ग्राम की ओर लपका, चाँदी 1350 रुपए उछली

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले सप्ताहांत से कीमती धातुओं में जारी तेजी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा के 71 रुपये प्रति डॉलर से भी नीचे उतरने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं में भारी उछाल दर्ज किया गया।

सोना 675 रुपये की छलाँग लगाकर 40 हजार की ओर लपकते हुये 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गया। चाँदी 1,350 रुपये चमककर 46,450 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

वैश्विक बाजार में गत शुक्रवार को कीमती धातुओं में जबदरस्त तेजी आयी थी। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 75 अरब डॉलर का टैरिफ बढ़ा दिया था जिस पर अमेरिका ने भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके मद्देनजर व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका से निवेशकों में पीली धातु में सुरक्षित निवेश की होड़ लगने से यह तेजी आयी है।

घरेलू स्तर पर जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश के कारण शनिवार को बाजार बंद था, लेकिन आज बाजार खुलते ही सोना 39 हजार के स्तर को पार कर 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम की ओर लपक गया। सोना पहली बार देश में 39 हजार रुपये के पार पहुँचा है।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,529.55 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालाँकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,524.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 0.97 प्रतिशत चमककर 17.56 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।