Breaking News
Home / breaking / सोना पहली बार 45 हजार के पार, चांदी 700 रुपए चमकी

सोना पहली बार 45 हजार के पार, चांदी 700 रुपए चमकी

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपए में भारी गिरावट आने से बने दबाव में शुक्रवार को सोना 910 रुपये उछलकर पहली बार 45 हजार रुपये के पार 45680 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 700 रुपये चमककर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.60 डॉलर की बढ़त लेकर आज 1676.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 6.60 डॉलर की तेजी लेकर 1673 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

इस दौरान चांदी हाजिर 0.13 डॉलर टूटकर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।

विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया भर के शेयर बाजार में हुयी बिकवाली और डॉलर के रही मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी रही है। घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के टूटने का असर भी कीमती धातुओं पर दिखा है।

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपया के टूटने के कारण स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 910 रुपये उछलकर 45,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। देश के इतिहास के पहली बार सोना 45 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा है। सोना बिटुर भी इतनी ही की बड़ी तेजी लेकर 45,510 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,500 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही।

चांदी हाजिर 700 रुपये चमककर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी जबकि चांदी वायदा 1196 रुपये की उछाल लेकर 47,059 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये बढ़कर क्रमश: 970 रुपये और 98व रुपये प्रति इकाई के भाव बिके।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 45,680 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….45,510 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..48,000 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..47,059 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………31,500 रुपये

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …