News NAZAR Hindi News

सोना और महंगा हुआ, चांदी ने भी दिखाए तेवर, जानिए ताजा रेट

 

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच स्थानीय माँग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 300 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 106 रुपये की बढ़त में 47,306 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.05 डॉलर लुढ़ककर 1,555.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की गिरावट में 1,555.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नीतिगत दरों पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक के बयान से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु पर दबाव रहा। हालाँकि चीन में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम नहीं हुआ है जिससे यह 1,550 डॉलर के ऊपर बना रहा। चाँदी हाजिर 0.15 डॉलर टूटकर 17.69 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

स्थानीय बाजार में बुधवार की 400 रुपये की गिरावट के बाद आज सोने में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 300 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 41,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर स्थिर रही।

चाँदी हाजिर 106 रुपये की मजबूती के साथ 47,306 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। वहीं, चाँदी वायदा 19 रुपये की गिरावट में 46,056 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,370 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….41,200 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..47,306 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..46,056 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………30,800 रुपये