Breaking News
Home / breaking / सैमसंग पर 1.16 करोड़ डॉलर का जुर्माना

सैमसंग पर 1.16 करोड़ डॉलर का जुर्माना

add kamal
हांगकांग। चीन की एक अदालत ने दक्षिण कोरिया की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के खिलाफ चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुआवेई की ओर से दायर किए गए बौद्धिक संपदा के मामले में सैमसंग को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सैमसंग पर 1.16 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है।
samsung
यह राशि हुआवेई को दी जाएगी। चीन की क्वानझू इंटरमिडियरी कोर्ट ने सैमसंग की तीन इकाइयों को हुआवेई की मोबाइल फोन बनाने वाली इकाई हुआवेई डिवाइस कंपनी लिमिटेड को 8 करोड़ युआन यानी 1.16 करोड़ डॉलर के भुगतान का आदेश दिया है।
Huwai
हुआवेई ने सैमसंग के खिलाफ कई मामले दायर किए हैं लेकिन पहली बार उसकी जीत हुई है।
keva bio energy card-1
हुआवेई के प्रवक्ता ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है। सैमसंग का कहना है कि वह अदालत के आदेश की समीक्षा के बाद इस मामले में टिप्पणी करेगा।
हुआवेई ने गत साल मई में सैमसंग के खिलाफ चीन और अमेरिका में मामला दर्ज कराया था।

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …