News NAZAR Hindi News

सेंसेक्स 174 और निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त


मुंबई। देश के शेयर बाजारों में तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बढ़त का रूख रहा है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 174 अंकों की बढ़त ​के साथ 25,494.4 पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई)का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ 7,751 पर बंद हुआ है।
अच्छे वैश्विक संकेतों के बल घरेलू शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा है। हालांकि कारोबारी सत्र खत्म होने के आसपास बाजार में ऊपरी स्तरों से थोड़ी मुनाफावसूली जरूर देखने को मिली है।

 

एक समय सेंसेक्स ने 25,572.9 का ऊपरी स्तर बनाया था, तो निफ्टी 7,776.6 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था। लेकिन अंत में सेंसेक्स 25,500 के नीचे आ गया, तो निफ्टी भी 7,750 के पास ही टिका रह गया।  मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफा वसूली नजर आई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 13,000 के आसपास बंद हुआ है। दिन के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 13,082.5 तक पहुंचा था। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 11,363.4 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 11,440 के करीब पहुंचा था।

 
टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पावर, बैंकिंग, आईटी और एनर्जी शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 2.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.3 फीसदी की मजबूती आई है। निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में 1.4 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी बढ़कर 16,600 के करीब बंद हुआ है।

 

हालांकि एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली दिखी है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 174 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 25,494.4 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 7,751 के स्तर पर बंद हुआ है।

 
इस कारोबारी सत्र में ओएनजीसी, केर्न इंडिया, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आइडिया, आईसीआईसीआई बैंक, ल्युपिन और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर 4-1.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, आईटीसी, विप्रो, हिंडाल्को, बॉश और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयर 5.5-0.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में पिपावाव डिफेंस, आईजीएल, रैलिस इंडिया, गुजरात गैस और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 16.7-5.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पॉलि मेडिक्योर, प्राज इंडस्ट्रीज, भारत बिजली, अप्पू मार्केटिंग और हक्र्यूल्स हॉईस्ट्स सबसे ज्यादा 20-8.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।