सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को चेताया, रुपए जमा नहीं किए तो फिर भेजे जाएंगे जेल
Namdev News
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को सख्त चेतावनी दी है ।
गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि अगर सहारा समूह 6 फरवरी तक सेबी को भुगतान नहीं करता तो सुब्रत चार को फिर से जेल भेजा जा सकता है। सहारा समूह को 6 फरवरी तक सेबी के पास 600 करोड़ रुपए जमा कराने हैं।
सुप्रीम कोर्ट में सहारा समूह ने कहा कि नोटबंदी की वजह से वो सेबी को समय पर पैसे नहीं दे पाएगा क्योंकि उसकी वजह से रियल इस्टेट में मंदी आ गई है । मंदी की वजह से वो अपनी जमीनें नहीं बेच पा रहा है ।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सहारा समूह को पहले ही बहुत छूट मिल चुकी है । इतनी छूट किसी को नहीं मिली है । अब उसे कोई छूट नहीं मिलेगी और उसे पैसे न देने पर जेल जाना पड़ेगा।