Breaking News
Home / breaking / सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में भारी गिरावट जारी

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में भारी गिरावट जारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के दुनिया के 120 से अधिक देशों तक फैलने से अर्थव्यवस्था को लेकर जतायी जा रही आशंका के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर हो रही भारी बिकवाली के कारण कीमती धातुओं में जारी गिरावट का असर शनिवार को घरेलू बाजार पर दिखा जहां दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,500 रुपये टूटकर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी 1,395 रुपये की गिरावट के साथ 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

विदेशों में शुक्रवार को सप्ताहांत पर कीमती धातुओं पर भारी दबाव दिखा। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर भारी गिरावट लेकर 1529.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 71.50 डॉलर टूटकर 1,517.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर करीब एक डॉलर गिरकर 14.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,500 रुपये की गिरावट के साथ 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 1,200 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 31,300 रुपये प्रति इकाई पर आ गयी।

चांदी हाजिर 1,395 रुपये लुढ़ककर 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 2,296 रुपये टूटकर 40,487 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 60-60 रुपये टूटकर क्रमश: 900 रुपये और 910 रुपये प्रति इकाई के भाव पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,670 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….41,500 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..42,460 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..40,487 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………900 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..910 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………31,300 रुपये

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …