मुंबई। गत सप्ताह की तरह नए सप्ताह में भी बाजार की शुरुआत झटके के साथ हुई है। शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 536.58 अंक यानी 1.46 फीसदी गिरकर 36,305.02 पर और निफ्टी 168.20 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 10,974.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज लगभग 600 अंक लुढ़ककर 36200 के पास और निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में निरंतर कमजोरी शेयर बाजारों पर भारी पड़ रही है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.40 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।