दोपहर को मुंबई शेयर बाजार संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2.73 परसेंट की गिरावट के बाद 1564 अंक टूटकर 55,444 पर ट्रेड करता देखा गया. सेंसेक्स में दर्ज सभी स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (NIFTY 50) भी 488 अंक गिरकर 16,491 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
दोपहर एक बजे सेंसेक्स 1,832.24 अंक लुढ़कर 55,179.50 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 3.21 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी की गिरावट 3.19 परसेंट यानी 541.60 अंक दर्ज की गई. निफ्टी 16,443 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
बीएसई सेंसेक्स में दर्ज सभी स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फाइनेंस के स्टॉक में देखने को मिली. यह स्टॉक 5.57 परसेंट की गिरावट के साथ 6517 के स्तर पर पहुंच गया. टाटा स्टील (-5.14%), एसबीआईएन (-5.06%) एचडीएफसी (- 3.72%), मारुति (-2.15%) समेत तमाम स्टॉक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.