नीमच। क्षेत्र के लोगों की जमीन लेकर उन्हें फैक्ट्री में रोजगार देने के नाम पर ठगी करने वाला विक्रम सीमेंट संस्थान अब एक बार फिर अपनी कब्जे वाली दादागिरी पर उतर आया है। हद तो यह है कि 6 माह से जमीन कब्जाने की गतिविधि और मुनारे बनाने के काम की भनक वहां के सरपंच, सचिवों को नहीं है। चौंकाने वाली बात है कि सैकडों बीघा जमीन पर कब्जे से सीसीआई अधिकारी बेखबर है। वहीं अधिकारी कागजों में भी अपना खेल खेलने रहे हैं। सीटू सामाजिक संस्था सहयोग एवं लक्ष्मी शारदा जनहित समिति पूरी पडताल में मौके पर मीडिया को अवगत कराया।
पूरा षडयंत्र 6 माह पहले से
सीटू जिले की इन बेशकीमती चूना खदानों पर नजर रखने वाले कतिपय निजी क्षेत्र के सीमेंट उद्योग के जानकारों की गतिविधियों से अच्छी तरह से वाकिफ है। ऐसे लोग ऐनकेन प्रकारेण इन बहूमूल्य सम्पदा को हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। सीटू ने इस प्रकार खदानों को हथियाने की आशंका पहले ही जाहिर कर दी थी। उनकी आशंका अब सच साबित होती नजर आ रही है। विक्रम सीमेंट जमीनों पर अवैध %A