Breaking News
Home / breaking / लगातार सातवें दिन बाजार में तेजी, निवेशकों की बल्ले बल्ले

लगातार सातवें दिन बाजार में तेजी, निवेशकों की बल्ले बल्ले

 

मुंबई। रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति बयान से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार सातवें कारोबारी दिवस तेजी रही।

बीएसई का सेंसेक्स 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत चढ़कर 40,509.49 अंक पर और निफ्टी 79.60 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,914.20 अंक पर पहुँच गया। गत 29 सितंबर के बाद दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार तेजी बनी हुई है। इस दौरान सात कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 2,536.27 अंक और निफ्टी 691.80 अंक की छलाँग लगा चुका है।

रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही उसने बैंकों के माध्यम से अगले छह महीने में अर्थव्यवस्था में एक लाख करोड़ रुपये तक की तरलता बढ़ाने की भी योजना बनाई है। इससे बैंकिंग और वित्त के साथ ही पूँजीगत वस्तु क्षेत्र की कंपनियों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया।

 

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। एलएंडटी में भी तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। सनफार्मा में सर्वाधिक दो प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

 

दिग्गज कंपनियों के उलट मझौली और कंपनियों में निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत लुढ़ककर 14,765.55 अंक पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 14,966.21 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.68 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग में 0.31 प्रतिशत और जापान के निक़्केई में 0.12 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत चढ़ गया।

 

सेंसेक्स 43.58 अंक की बढ़त के साथ 40,226.25 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल निशान में भी उतरा, लेकिन मौद्रिक नीति पर बयान जारी होने के बाद वापस हरे निशान में लौट आया। इसके बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले घंटे में ही यह 40,066.54 अंक तक उतर गया था। कारोबार की समाप्ति से पहले 40,585.36 अंक तक चढ़ने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,509.49 अंक पर बंद हुआ जो 17 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।

बीएसई में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,454 में बिकवाली और अन्य 1,230 में लिवाली का जोर रहा जबकि शेष 170 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।

निफ्टी भी 17.45 अंक की मजबूती के साथ 11,852.05 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,938.60 अंक तक और नीचे 11,805.20 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.67 फीसदी चढ़कर 11,914.20 अंक पर बंद हुआ जो 20 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 24 के शेयरों में लिवाली और शेष 26 में बिकवाली का जोर रहा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …