मुम्बई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं वार्षिक साधारण सभा मुंबई में हुई। इसमें कम्पनी ने सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन लॉन्च कर तहलका मचा दिया है। कम्पनी ने देशवासियों को यह फोन फ्री में देने की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। ग्राहक को बतौर सिक्युरिटी 1500 रुपए जमा कराने होंगे जो रिफंडेबल होंगे। यह राशि 36 महीने में वापस लौटा दी जाएगी यानी फोन बिल्कुल फ्री।
चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिला बेन सहित बेटे-बेटी मौजूद थे। बेटों-बेटी ने फोन लॉन्च किया।
ये हैं खासियतें
-जिओ फोन के लिए 24 अगस्त से pre booking होगी। ऐसे ग्राहकों को फोन पहले मिलेगा।
– देश में हर महीने 5 मिलियन जियो फोन उपलब्ध कराए जाएंगे।
-जियो फोन मेड इन इंडिया है।
-कम्पनी ग्राहकों को सस्ते प्लान देगी। 24 रुपए में दो दिन और 54 रुपये में वीकली प्लान।
– जियो फोन खास tv केबल के जरिए सभी तरह के tv से कनेक्ट होगा। आप सभी कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे।
– धन धना धन प्लान जियो फोन पर केवल 153 रुपए में मिलेगा।
– जियो फोन पर वॉयस हमेशा फ्री होगी।
– नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है
– दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा पावरफुल स्पीकर है।
– यह फोन वॉयस कमांड्स पर काम करेगा। यानी बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी इसे यूज कर सकते हैं।
2.4 इंच की स्क्रीन
इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट , एसडी कार्ड स्लॉट और फोर-वे नेविगेशन सिस्टम है।
NFC को भी करेगा सपोर्ट
सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए यह फोन NFC को भी सपोर्ट करेगा। यह फीचर ‘एप्पल पे’ और ‘सैमसंग पे’ की तरह काम करेगा। यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड इस फोन से लिंक कर पाएंगे।