Breaking News
Home / breaking / रिलायंस जियो ने 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार किया

रिलायंस जियो ने 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार किया

 

नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने परिचालन के ढाई साल में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलायंस जियो ने सफलता दो मार्च को ही प्राप्त कर ली थी।

जियो ने आईपीएल सीजन के दौरान एक टीवी विज्ञापन के जरिये इस संबंध में घोषणा की जिसमें दिखाया गया कि ‘जियो 300 मिलियन यूजर्स का उत्सव’ मना रहा है।

जियो अपना वाणिज्यिक संचालन शुरू करने के 170 दिनों में 100 मिलियन टेलीकॉम ग्राहकों को प्राप्त करने वाली दुनिया की सबसे तेज कंपनी भी बन चुकी है।

दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए अपनी आय रिपोर्ट में भारती एयरटेल ने खुलासा किया था कि उसके 284 मिलियन ग्राहक थे।

 

नियामक फाइलिंग के अनुसार भारती एयरटेल ने दिसंबर में अपने नेटवर्क पर 340.2 मिलियन ग्राहक और जनवरी के अंत में 340.3 मिलियन ग्राहक होने की सूचना दी। भारती एयरटेल ने अपने संचालन के 19 वें वर्ष में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार किया।

31 अगस्त, 2018 को वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के मोबाइल कारोबार के विलय के बाद 400 मिलियन ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …