नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ‘प्राइम’ ग्राहकों को एक बार फिर खुशखबरी दी है। इस योजना के तहत देय फायदों को मुफ्त एक साल और जारी रखने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी अपने नये ग्राहकों को भी ‘प्राइम’ सदस्य बनने का मौका देगी।
कंपनी के बयान के अनुसार जियो अपने मौजूदा ‘प्राइम’ ग्राहकों को देय विशेष फायदे 12 महीने के लिए और जारी रखेगी। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करना होगा। जिन्होंने अब तक यह लाभ नहीं उठाया है, वे भी 99 रुपए का सालाना शुल्क चुकाकर प्राइम सदस्यता ले सकते हैं।
कंपनी यह योजना एक साल के लिए लाई थी और इसकी अवधि इस 31 मार्च को समाप्त हो रही है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यह योजना एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। कंपनी के मौजूदा प्राइम सदस्यों को ‘माय जियो’ एप पर जाकर इस सुविधा को जारी रखने का विकल्प चुनना होगा। जियो अपने प्राइम ग्राहकों को विशेष रियायती शुल्क दर योजनाओं सहित अनेक तरह की पेशकश करती है।