News NAZAR Hindi News

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर धारकों की मौजां ही मौजां

नई दिल्ली। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सावन की बहार आ गई है।

सऊदी अरब की कंपनी आरामको द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 20 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा से रिलायंस के शेयरों में मजबूती आने लगी है।

रिलायंस के शेयर की कीमत 1287 रुपए और कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 8,15,840 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका था।

करीब 13 कारोबारी सत्र के बाद मंगलवार को कारोबार के दौरान ही आरआईएल का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका था। पिछले दो दिनों में ही रिलायंस के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ चुके हैं।

मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा सोमवार को 42वें एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया था। इसमें कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया था कि सऊदी अरब की कंपनी आरामको ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 20 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है।