News NAZAR Hindi News

राहत : छोटी बचत पर ब्याज दर में 3 महीने तक कमी नहीं

नई दिल्ली। नोटबंदी की मियाद खत्म होने पर प्रधानमंत्री ने आम लोगों के लिए नए कदम उठाने की अपनी बात दोहराई। उसी क्रम में वित्त मंत्रालय ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में मौजूदा तिमाही में कोई भी कमी नहीं करने का फैसला लिया है।

सरकार के इस फैसले के बाद पीपीएफ, किसान विकास पत्र, सुकन्या योजना सहित तमाम लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर इस तिमाही के अंत तक बदली नहीं जाएंगी।

सरकार के फैसले के मुताबिक 1 जनवरी, 2017 से 31 मार्च, 2017 तक किसी भी लघु बचत योजना में ब्याज दर कम नहीं होगी।